ऋषिकेश के योगनगरी रेलवे स्टेशन में अजगर, मची अफरा तफरी, देखें वीडियो
योगनगरी रेलवे स्टेशन पर अजगर दिखाई दिया. जिसकी लंबाई करीब 8 से 10 फुट थी. अजगर दिखने से रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा.
योग नगरी रेलवे स्टेशन पर अजगर दिखाई देने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में वन विभाग की टीम को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा. जिसके बाद अजगर को जंगल में छोड़ा गया.
जानकारी के मुताबिक आज शाम योग नगरी रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों ने अचानक एक अजगर को देखा. अजगर को देखते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. यात्री अजगर से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान एक व्यक्ति ने अजगर का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह कोई साधारण सांप नहीं बल्कि अजगर है. जिसकी लंबाई करीब 8 से 10 फुट की है. यह स्टेशन परिसर में कैसे पहुंचा यह चौंकाने वाली बात है. फिलहाल अजगर को पड़कर जंगल में छोड़ा जा रहा है. वन कर्मियों ने बताया कि फर्श होने की वजह से अजगर काफी तेजी से फिसलता हुआ आगे बढ़ रहा था.
प्रत्यक्षदर्शी पंकज ने बताया वे अपने रिश्तेदार को ट्रेन में बिठाने के लिए गये थे. तभी उन्हें अचानक शोर सुनाई देने लगा. वे शोर की ओर भागे. तभी उन्हें एक अजगर रेंगता हुआ दिखाई दिया. जिसका उन्होंने वीडियो बनाया. उन्होंने बताया वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा. जिसके बाद वे उसे अपने साथ ले गये.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें