बिजली दर बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर 12 को जनसुनवाई, प्रदेशभर से आठ अगस्त तक मांगे गए सुझाव
प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग 12 अगस्त को जनसुनवाई करेगा। यूपीसीएल ने 63 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ोतरी की मांग की है, जिस पर उपभोक्ता आठ अगस्त तक नियामक आयोग को ई-मेल के माध्यम से भी सुझाव भेज सकते हैं।
नियामक आयोग के सचिव नीरज सती की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, यूपीसीएल ने अप्रैल में लागू हुई विद्युत दरों पर पुनर्विचार करते हुए 919 करोड़ 71 लाख रुपये की वसूली को आधार बनाते हुए बिजली दरों में 8.54 प्रतिशत (63 पैसे प्रति यूनिट) बढ़ोतरी की याचिका दायर की है। इस याचिका पर कोई भी कार्रवाई करने से पहले नियामक आयोग उपभोक्ताओं, सभी शेयर धारकों से भी सुझाव लेगा। इसके लिए आठ अगस्त तक नियामक आयोग के कार्यालय में डाक के माध्यम से सुझाव भेजने के अलावा आयोग की ई-मेल [email protected] पर भी सुझाव भेज सकते हैं।
आयोग ने ये भी तय किया है कि इस मामले में आयोग कार्यालय में 12 अगस्त को सुबह 11:30 बजे जनसुनवाई होगी। कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल होकर अपना पक्ष रख सकता है। विस्तृत पिटीशन यूपीसीएल मुख्यालय के अलावा नियामक आयोग कार्यालय में जाकर भी देखी जा सकती है। आपको बता दें कि यूपीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का एडिशनल क्लेम मांगा है, जो 919.71 करोड़ है।आयोग ने ये भी तय किया है कि इस मामले में आयोग कार्यालय में 12 अगस्त को सुबह 11:30 बजे जनसुनवाई होगी। कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल होकर अपना पक्ष रख सकता है। विस्तृत पिटीशन यूपीसीएल मुख्यालय के अलावा नियामक आयोग कार्यालय में जाकर भी देखी जा सकती है। आपको बता दें कि यूपीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का एडिशनल क्लेम मांगा है, जो 919.71 करोड़ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें