पीटी ऊषा देहरादून पहुंचीं, खेल तैयारियों का लिया जायजा
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा सोमवार को ही देहरादून पहुंच गई हैं। दून एयरपोर्ट पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें राज्य की खेलों तैयारियों और भव्य आयोजन की रूपरेखा के बारे में बताया। अन्य मुख्य अतिथि भी मंगलवार दोपहर तक दून पहुंच जाएंगे। समारोह की थीम देवभूमि, पर्यावरण, लोक कला, वन्य जीव और हिमालय पर आधारित होगी।
जाओ और खेल फलक पर छा जाओ
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह की पूर्व संध्या पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए संदेश दिया कि, जाओ और खेल फलक पर छा जाओ। उन्होंने कहा कि सरकार के रूप में हम खेल आयोजन के बेहतर से बेहतर जो दे सकते थे, हमने उसमें कोई कसर बाकी नहीं रखी। अब प्रदेश की टीमों से अपेक्षा है कि वे अपने दमदार प्रदर्शन से देवभूमि को गौरवांवित करें। इस बीच खेल मंत्री ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रीय खेलों के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
