सहकारी समितियों में चुनाव के लिए अनंतिम मतदाता सूची जारी, ली जाएंगी आपत्तियां
प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 12 नवंबर को जारी होगी। जबकि 13 नवंबर को नामांकन पत्रों की ब्रिकी होगी।
प्रदेश की सहकारी समितियों में खाली पदों पर चुनाव के लिए समितियों की ओर से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही अनंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है।
सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पाण्डे के मुताबिक प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 12 नवंबर को जारी होगी। जबकि 13 नवंबर को नामांकन पत्रों की ब्रिकी होगी। इसके बाद 15 नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की अधिकतर सहकारी समितियों में पहले ही चुनाव हो चुके हैं। इस बीच कुछ समितियों में पद खाली रह गए थे। अब इन पदों पर चुनाव होने हैं।
19 और 20 नवंबर को होंगे चुनाव
सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के मुताबिक प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव 19 और सभापति, उपसभापति एवं अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के चुनाव 20 नवंबर को होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





