*मा० मुख्यमंत्री के निर्देशों पर, जनमानस को त्वरित सुविधा पहुंचाने हेतु डीएम ग्राउंड जीरो पर तत्पर।*
*आज ही जनमानस से वादा, आज ही शुरू होगा मसूरी रोड पर वैलीब्रिज से आवगमन*
*कल रात से ही एसडीएम मसूरी एवं लोनिवि अधिकारियों को साइड पर किया गया 24×7 तैनात*
*देहरादून
अतिवृष्टि के कारण देहरादून मसूरी रोड में पुल क्षतिग्रस्त होने से मसूरी क्षेत्र का आवगमन संपर्क कटने से जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्काल उक्त स्थल पर एसडीएम मसूरी एवं लोनिवि के सक्षम अधिकारियों को तैनात कर युद्धस्तर पर पुल निर्माण कराने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देशों पर पुल निर्माण कार्य में उप जिलाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता ने रातदिन मौके पर तैनात रहते हुए उक्त स्थल पर वैली ब्रीज का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिलाधिकारी कोठालगेट के समीप पुल निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर डीएम नियमित मॉनिटरिंग कर रहे है। वही देर सायं आज जिलाधिकारी सविन बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर कार्य प्रगति का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवगमन हेतु शीघ्र पुल सुचारू करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों द्वारा ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि आज देर रात्रि तक बैली ब्रिज को छोटे वाहनों के आवगमन हेतु सुचारू कर दिया जाएगा।
जिला सूचना अधिकारी, देहरादून।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
