देहरादून। देश के प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व डीन (अकादमिक) प्रोफेसर गोविंद सिंह को उत्तराखंड सरकार द्वारा मीडिया सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति पर पत्रकारिता जगत, शिक्षाविदों और प्रदेशवासियों में हर्ष की लहर है।
मूलतः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के शौ गांव निवासी प्रो. गोविंद सिंह का मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अत्यंत समृद्ध और प्रेरणादायी योगदान रहा है। उन्होंने देश के कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में सेवाएं दी हैं और पत्रकारिता शिक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) ने अकादमिक उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित किए।
प्रो. सिंह को पत्रकारिता में उनकी निष्पक्ष दृष्टि, गहन अनुभव और सामाजिक सरोकारों को लेकर सजग दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। उनकी नियुक्ति से उत्तराखंड सरकार की मीडिया नीति और संवाद व्यवस्था को नई दिशा और गति मिलने की संभावना है।
उनकी इस नई भूमिका के लिए देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। माना जा रहा है कि उनके अनुभव और नेतृत्व से प्रदेश में मीडिया और सरकार के बीच समन्वय और संवाद की प्रक्रिया और अधिक सशक्त होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
