सुनारा गांव के निवर्तमान प्रधान को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सम्मानित, जल जीवन मिशन के तहत हुआ चयन
ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में सराहनीय कार्य करने पर सुनारा गांव के निवर्तमान प्रधान कुलदीप रावत का उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम चयन किया है। जनपद से वे एकमात्र प्रधान हैं, जिन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
विकासखंड के सुनारा गांव के निवर्तमान प्रधान कुलदीप रावत का चयन जल जीवन मिशन के तहत गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के तहत उनके सराहनीय कार्य के लिए किया गया है। उन्हें आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे।
सुनारा के निवर्तमान ग्राम प्रधान कुलदीप रावत ने बताया कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में सराहनीय कार्य करने पर उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम ने उनके नाम का चयन किया है। जनपद से वे एकमात्र प्रधान हैं, जिन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति ग्राम पंचायत के अधीन स्थायी समिति होती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें