उत्तराखंड के लिए गौरव का पल. देहरादून के अभिमन्यु ईश्वरन(अभि) का भारतीय किकेट टेस्ट टीम में चयन हुआ है। उन्हें चोटिल रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है। इस बात की पूरी संभावना है कि अभिमन्यु कप्तान केएल राहुल के साथ बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में पारी की शुरुआत करते दिखेंगे।
अभिमन्यु ईश्वरन अभी तक भारतीय ए टीम के कप्तान के तौर पर कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं वही अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी देहरादून में उन्होंने क्रिकेट की कई बारीकियां अपने कोच मनोज रावत की देखरेख में सीखी हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बधाई, सारे उत्तराखंड को बधाई! भारत की टेस्ट टीम में इस समय इस छोटे से राज्य से दो व्यक्ति प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पहले से ही Rishabh Pant वहां विद्यमान हैं और अब उनकी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए देहरादून के ईश्वरण भी वहां पहुंच गए हैं। ईश्वरण के माता-पिता को भी बधाई और सारे उत्तराखंड को भी बहुत-बहुत बधाई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें