महिला पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, साथ ले जा रहे थे, रिश्तेदारों ने छुड़ाया, तीन पर केस दर्ज
कुछ समय पहले पीड़िता के पड़ोस में रहने आई एक महिला ने अपने पति से उसे मिलवाया। उसने एक अन्य युवक से मिलवाया और उस पर निकाह करने का दबाव बनाने लगे
धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया था कि वह पूजन सामग्री बनाने का काम करती है। कुछ समय पहले उसके पड़ोस में एक महिला का परिवार आकर रहने लगा। कुछ दिनों बाद महिला ने उसकी मुलाकात अपने पति से कराई। उक्त महिला के पति ने उसकी मुलाकात अलीगढ़ निवासी एक युवक से कराई और मित्रता करने के लिए दबाव बढ़ाया।
महिला ने बताया कि उसके पति को शराब की लत थी जिसका फायदा उठाकर तीनों आरोपियों ने उस पर अलीगढ़ निवासी व्यक्ति से निकाह कर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाना शुरू किया
महिला ने बताया कि बीते 28 अक्तूबर को तीनों आरोपी उसे बहला फुसला कर ले जा रहे थे। उसके रिश्तेदारों ने उसे तीनों आरोपियों से छुड़वाया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि महिला की शिकायत पर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





