आईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत और डॉ. सदानंद समेत नौ अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक
डॉ. दाते सात वर्ष तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान सीबीआई में तैनात रहे हैं। इनके अलावा सात अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के आधार पर राष्ट्रपति पदक की घोषणा की गई है।
आईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत और डॉ. सदानंद दाते समेत उत्तराखंड पुलिस के नौ अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक दिए जाएंगे। इनमें से आईजी डॉ. रावत और डॉ. दाते को विशिष्ट सेवा के आधार पर पदक दिया जाएगा।
इनमें डॉ. दाते का नाम सीबीआई कोटे से भेजा गया था। डॉ. दाते सात वर्ष तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान सीबीआई में तैनात रहे हैं। इनके अलावा सात अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के आधार पर राष्ट्रपति पदक की घोषणा की गई है। इनमें दो फायर सर्विस के कर्मचारी भी शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी दीपम सेठ ने शुभकामनाएं दी हैं।
इन्हें मिलेगा सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक
– प्रबोध कुमार घिल्डियाल, डीएसपी, रुद्रप्रयाग।
– शिवराज सिंह, डीएसपी, चम्पावत।
– ज्योति चौहान, इंस्पेक्टर विजिलेंस, सेक्टर देहरादून।
– सुभाष चन्द्र, इंस्पेक्टर इंटेलीजेंस,
– साजिद अली, एएसआई, पुलिस मुख्यालय।
फायर सर्विस से
– गिरीश चंद्र लोहानी, लीडिंग फायरमैन, देहरादून।
– मुकेश कुमार पोखरियाल, लीडिंग फायरमैन, देहरादून।
दो सिविल डिफेंस वार्डनों को राष्ट्रपति पदक
– मीना मोहन शर्मा, सेक्टर वार्डन
– रविंद्र मोहन काला, डिप्टी डिविजनल वार्डन-
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





