*उपनिरीक्षक(नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक(PAC/IRB) की लिखित परिक्षा को लेकर उत्तरकाशी पुलिस की टीम ने परीक्षा केंन्द्रो का किया निरीक्षण।*
कल 12 जनवरी 2025 को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही उत्तराखंड पुलिस उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक(PAC/IRB) की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के निर्देशन में आज दिनांक 11.01.2025 को उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया गया। *
पुलिस उपाधीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक AHTU श्रीमती भावना कैन्थोला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह एवं निरीक्षक LIU श्री दीपक रावत* द्वारा परीक्षा केंन्द्रो पर जाकर केंद्र प्रभारी/प्रधानाचार्य के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्र के आस-पास के क्षेत्रों को भी चेक किया गया, साथ ही कोचिंग संस्थानों में जाकर कोचिंग संचालकों एवं परीक्षार्थियों की मीटिंग्स लेकर परीक्षा के सम्बंध में उचित मार्गदर्शन किया गया, छात्र/छात्राओं को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग न करने की सख्त हिदायत दी गयी। अभ्यर्थियों को धैर्य के साथ परीक्षा देने तथा उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी।
उक्त परीक्षा जनपद मुख्यालय में 3 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी, परीक्षा को पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें