गंगा उत्सव की तैयारियां तेज, बीएसएफ की महिला जवान राफ्टिंग से चंडी घाट से गंगासागर तक जाएंगी
गंगा उत्सव कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बीएसएफ की 50 महिला जवान राफ्टिंग के जरिए हरिद्वार के चंडी घाट से गंगासागर तक जाएंगी। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और सीएम धामी इस दल को यहीं पर ध्वज सौपेंगे।
चार नवंबर को नमामी गंगे घाट हरिद्वार में आयोजित गंगा उत्सव कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने कई अधिकारी पहुंचे। देश भर के 139 शहर जो गंगा के किनारे बसे हुए हैं, वहां पर गंगा समितियों द्वारा गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार यह गंगा उत्सव घाटों के किनारे मनाया जा रहा है।
इसमें खास बातें होगी की बीएसएफ की 50 महिला जवान राफ्टिंग के जरिए हरिद्वार के चंडी घाट से गंगासागर तक जाएंगी। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दल को यहीं पर ध्वज सौपेंगे। समूचे देश में मनाए जा रहे इस गंगा उत्सव पर्व के तहत विविध सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होंगी। इनमें स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न प्रतियोगिताएं विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों की प्रस्तुति जैसे बड़े कार्यक्रम होंगे।
नवाबगंज घाट पर पर्यटन संस्कृति विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन भी पूरी तरह सक्रियता से तैयारी में जुटा हुआ है। इस बड़े और भव्य आयोजन को लेकर जहां केंद्र के तमाम मंत्री इसमें शिरकत करेंगे वहीं राज्य की भी तमाम हस्तियां कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी । शनिवार को गंगा उत्सव की तैयारियों का जायजा लेने डीजी राजीव कुमार मित्तल, नंलील कुमार श्रीवास्तव डीडीजी, और साथ मे नमामी गंगे की टीम घाट पर मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें