*प्रेमनगर बाजार में मांस की दुकानों का प्रेमनगर पुलिस ने किया औचक निरीक्षण*
*निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 10 मांस विक्रेताओं के पुलिस एक्ट में किये चालान*
*थाना प्रेमनगर*
प्रेमनगर क्षेत्र में मांस की दुकानों में अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त होने पर आज दिनांक 05/02/2025 को थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में थाना प्रेमनगर पर अलग-अलग टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना की गई। गठित टीमो द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार व उसके आस पास के क्षेत्र में स्थित मीट की दुकानों का औचक निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान टीमों द्वारा प्रेम नगर क्षेत्रांतर्गत 28 मांस की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया, जिनमे से 10 दुकानों में अनियमितता पाये जाने पर उनका पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर 2500/- रुपये नगद जुर्माना वसूला गया। सभी दुकान संचालकों को नियमानुसार दुकानों का संचालन करने तथा दुकानों में सफाई रखने हेतु हिदायत देकर किसी भी प्रकार से अवैध मांस की बिक्री करने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें