चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म, महिला के लिए पुलिस बनी मददगार
सीट पर लेती महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। चलती ट्रेन में पीड़ा बढ़ने पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान पुलिस महिला के लिए मददगार बनी।
चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। जीआरपी-आरपीएफ की टीम ने मददगार बनकर दोनों प्रसूता और शिशु को हरिद्वार स्टेशन पर उतारकर एंबुलेंस से महिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिवार यूपी के बाराबंकी का रहने वाला है। मां व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल ने बताया कि बाराबंकी निवासी एक व्यक्ति रुड़की के पास रहकर मजदूरी करता है। वह सोमवार को देहरादून-सहारनपुर ट्रेन में अपने दो बच्चों व गर्भवती पत्नी के साथ हरिद्वार में इलाज के लिए आ रहा था। हरिद्वार के पास पहुंचते ही ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला सीट पर थी लेटी
शाम साढ़े पांच स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना दी। सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, एएसआई अतुल चौहान, हेड कांस्टेबल श्यामदास, कुलदीप सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, आरपीएफ के उप निरीक्षक जसमिन्दर सिंह, महिला कांस्टेबल डोली के साथ मौके पर पहुंचे। प्लेट फार्म नंबर-5 पर ट्रेन रुकते ही जनरल कोच में पहुंचकर देखा तो बाराबांकी निवासी महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। सीट पर लेटी थी।
महिला कर्मियों के चेक करने पर पता चला कि महिला ने एक शिशु को जन्म दे दिया। इसके बाद रेलवे अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के साथ ही 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एसओ अनुज सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म पर ही दोनों अस्पतालों की टीम ने पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद महिला व नवजात शिशु को ट्रेन उतारकर महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
