यहां पहाड़ में खाई में गिरा पोस्टमैन, झाड़ियों में मिली साइकिल
कपकोट क्षेत्र के शामा पुलिस क्षेत्र अन्तर्गत पोस्ट आफिस भनार के पोस्टमेन कि गहरी खाई में गिरने से मौत हो गयी है, मृतक पोस्टमेन यश शर्मा, पानीपत हरियाणा का निवासी है, भनार पोस्ट आफिस में पोस्ट मेन के पद पर कार्यरत था, हादसा खड़लेख, शामा के बीच हुआ था, मृतक यश शर्मा साईकिल से सफर कर रहा था,
राहगीरों ने साईकिल झाड़ी में अटकी हुई, देख नीचे गिरे होने कि आंशका, को देखते हुए एसडीआरफ और फायर विग्रेड कपकोट कि टीम कि मदद ली, एनडीआरएफ कि टीम ने गहरी खाई लगभग 600 मीटर से मृतक पोस्टमेन यश शर्मा के मृतक शरीर का रेस्क्यू किया गया है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
