मूलनिवास को लेकर सियासत गरमाई
भू कानून और स्थाई निवास को लेकर 24 दिसंबर को कई सामाजिक संगठनों ने रैली करने का ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी ने भी इस रैली का समर्थन किया है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी भू कानून और स्थाई निवास को लेकर होने वाली रैली का समर्थन करती है। वही कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की 24 दिसंबर को मोदी है ना कार्यक्रम जानबूझकर किया जा रहा है, इस रैली के लोग बढ़ती लोकप्रियता और सोशल मीडिया पर बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए इस रैली को डाइल्यूट करने की कोशिश की जा रही है,
24 दिसंबर को राजधानी देहरादून में दो रैलियों का आयोजन एक साथ हो रहा है, पहली रैली मूल निवास, भू कानून और स्थाई निवास को लेकर की जा रही है जिसमें उत्तराखंड के तमाम गैर राजनीतिक संगठन मौजूद रहेंगे, इसके अलावा दूसरी रैली भाजपा युवा मोर्चा द्वारा देहरादून में की जा रही जिसके तहत मोदी है ना कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी का कहना है की उन्हें भी अब पता चला है कि कोई पदयात्रा आहूत की गई है, मूल निवास एक संवेदनशील मुद्दा है, और इस पर समय-समय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं, इसके साथ उन्होंने कहां की जो भी यह महारैली का आयोजन कर रहे हैं उन्हें अपनी बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखनी चाहिए और उनके बाद जरूर सुनी जाएगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें