जमीन फर्जीवाड़े मे आरोपी कॉंग्रेस के संगठन महामंत्री पर स्थिति साफ करे कॉंग्रेस : चौहान
देहरादून। भाजपा ने जमीन फर्जीवाड़े मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत का नाम सामने आने पर कांग्रेस से जवाब मांगा है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस की घेरेबंदी करते हुए कहा कि दूसरों पर तमाम आरोप प्रत्यारोप लगाने वाली कांग्रेस का चेहरा फिर सामने आया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को साफ करना चाहिए उसका अपने महामंत्री संगठन के बारे मे क्या कथन है। छोटे छोटे मामलों मे हाय तौबा मचाने वाली कांग्रेस को इस पर खामोश नही होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच मे कांग्रेस नेता आरोपी पाए गए हैं और उनके खाते मे जमीन के फर्जीवाड़े से अर्जित धनराशि भी ट्रांसफर होने का दावा पुलिस की ओर से किया गया है। हालांकि कांग्रेस नेताओं का इस तरह की गतिविधियों मे संलिप्त होना कोई बड़ी बात नही है।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस सत्ता मे हो या विपक्ष मे उसके नेता इस तरह की गतिविधियों मे लिप्त रहे है। प्रदेश मे खनन और शराब की गतिविधियों मे कांग्रेसी लिप्त रहे है। कांग्रेसी सरकारों मे शराब और खनन माफिया का अधिक दखल रहा है। नीतियाँ भी माफियाओं के इशारे पर बनती रही है। वहीं भूमाफियाओं का एक बड़ा वर्ग भी सफेदपोश की शक्ल मे सरकार से जुड़ा रहा और उसकी गतिविधियों अभी भी पूर्व की भाँति जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें