पिटकुल कर्मियों के मोबाइल और लैपटॉप खरीद के लिए बनेगी नीति, एमडी ने दिया आश्वासन
कर्मचारियों के मोबाइल व लैपटॉप खरीद के लिए नीति बनाई जाएगी। शनिवार को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल वाईएस तोमर के नेतृत्व में प्रबंधन से मिला। एमडी पीसी ध्यानी ने 10 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता की।
पिटकुल के एमडी और निदेशक से उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता कर कई मांगों पर चर्चा की। प्रबंधन ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बताया, कर्मचारियों के मोबाइल व लैपटॉप खरीद के लिए नीति बनाई जाएगी।शनिवार को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल वाईएस तोमर के नेतृत्व में प्रबंधन से मिला। एमडी पीसी ध्यानी ने 10 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता की। मांगों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
पारेषण उपकेंद्र निर्माण के साथ ही उपकेंद्र परिसर में आवासीय कालोनी के निर्माण के संबंध में प्रबंध निदेशक ने एसोसिएशन को बताया कि निर्माण कराया जा रहा है। आवासी कालोनियों में कर्मचारी कम निवास कर रहे हैं, लिहाजा उन्हें इसके लिए प्रेरित किया जाए। प्रबंध निदेशक ध्यानी ने मोबाइल, लैपटॉप क्रय करने के लिए आवश्यक नीति बनाने को कमेटी को निर्देश दिए
इसके साथ ही पिटकुल के स्टॉफ स्ट्रक्चर के पुनरीक्षण करने के लिए मुख्य अभियंता एचएस ह्यांकी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रबंधन की ओर से निदेशक (परिचालन) जीएस बुदियाल, मुख्य अभियंता अनुपम सिंह, जीएम अशोक जुयाल, मनोज कुमार, विवेकानंद, एसोसिएशन की ओर से महासचिव राहुल चानना, आशुतोष सिंह, मुकेश कुमार, राजेश, कार्तिकेय दुबे, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें