लकड़ी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने दी दबिश, घायल वन दरोगा का चल रहा है इलाज
बाजपुर में केलाखेड़ा थाना पुलिस ने जंगलात टीम पर हमला करने वाले नामजद लकड़ी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी। तस्करों को पकड़ने के लिए तीन पुलिस टीम जुटी हैं।
बाजपुर में केलाखेड़ा थाना पुलिस ने जंगलात टीम पर हमला करने वाले नामजद लकड़ी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी। तस्करों को पकड़ने के लिए तीन पुलिस टीम जुटी हैं।
बीते शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना पर तराई वन प्रभाग के बरहैनी रेंज की दो टीमें गांव थापकनगला स्थित श्मशान घाट पहुंची। टीम को देखते ही लकड़ी तस्करों ने हमला कर दिया था। इसमें वन दरोगा हरीश चंद सिंह घायल हो गए थे। इस दौरान बचाने पहुंचे दो वन कर्मचारियों को तस्करों ने झाड़ियों में फेंक दिया था।
तस्कर खैर लकड़ी से लदे वाहन और तीन बाइकों के घायल वन दरोगा को अगवा कर ले गए थे। पुलिस और वन टीम ने मौके पर पहुंच कर घायल वन दरोगा को छुड़ाया। घायल वन दरोगा का हल्द्वानी अस्पताल में इलाज चल रहा है। तराई वन प्रभाग के सुरक्षा दल प्रभारी कैलाश चंद तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने गांव महौली जंगल निवासी जयपाल, गांव थापकनगला निवासी अमनदीप सिंह, गांव हरिपुरा हरसान निवासी गुरमेज सिंह उर्फ गेजी, संगत सिंह उर्फ छग्गी, गुरदास सिंह उर्फ टीटू, जसविंदर सिंह उर्फ बिन्दू के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सीओ अन्नराम आर्य ने बताया कि थाना प्रभारी ललित मोहन रावल, बेरिया दौलत पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र मेहता के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं। नामजद लकड़ी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने आरोपियों के घरों और अन्य ठिकानों पर दबिश दी। सभी आरोपी फरार मिले। इधर चर्चा है कि आरोपी तस्कर महोली जंगल क्षेत्र में देखे गए हैं।
तस्करों की तलाश में जुटा है जंगलात
तराई वन प्रभाग के सुरक्षा दल प्रभारी डिप्टी रेंजर कैलाश चंद तिवारी ने बताया कि जंगलात टीम पर हमला करने वाले नामजद लकड़ी तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हैं। विभागीय स्तर से तस्करों की तलाश में वन विभाग की टीम जुटी हुई हैं। तस्करों की सुरागरसी की जा रही है। पुलिस को सहयोग किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें