*आदतन अपराधियों के विरुद्ध एसएसपी देहरादून का सख्त रुख जारी,गुण्डा अधि0 के तहत आदतन अपराधियों को दून पुलिस ने किया तड़ीपार।*
*जिलाधिकारी देहरादून महोदय से आदेश प्राप्त कर 02 अभियुक्तों को 06 माह हेतु किया जिला बदर।*
*निर्धारित अवधि तक जनपद की सीमा में कदम न रखने की दी स्पष्ट हिदायत*
*अभियुक्तों पर चोरी, नकबजनी व नशा तस्करी आदि के कई अभियोग हैं पंजीकृत*।
जनपद में कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आदतन/अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी देहरादून महोदय से प्राप्त आदेश के अनुपालन में जनपद पुलिस द्वारा गुण्डा अधि0 के तहत 02 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया।
*01 : कोतवाली डालनवाला :*
कोतवाली डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त समीर पुत्र आलेनबी निवासी- पूरन बस्ती, इन्दर रोड, डालनवाला, जनपद देहरादून आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध चोरी करने व नशाखोरी की तस्करी सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत हैं। उक्त अभियुक्त को जिला बदर करने हेतु उसके विरूद्व धारा 3(1) गुण्डा अधि0 के तहत रिपोर्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट देहरादून को प्रेषित की गयी थी तथा उक्त रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा आदेश/वाद संख्या 08/2028 बनाम समीर में धारा 3(1) गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत अभियुक्त को 06 माह के लिए जिला बदर किये जाने सम्बन्धित आदेश निर्गत किये गये।
प्राप्त आदेश के अनुपालन में आज अभियुक्त समीर को जनपद की सीमा आशारोड़ी से बाहर थाना क्षेत्र जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में छोड़ा गया तथा स्पष्ट हिदायत दी कि 06 माह की अवधि तक जनपद की सीमा में प्रवेश करने पर अभियुक्त के विरुद्ध गुण्डा अधि0 के तहत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।
उक्त कार्रवाई के संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस को अभियुक्त के आपराधिक इतिहास एवं जिला बदर किए जाने के विषय में अवगत कराया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
*समीर पुत्र आलेनबी निवासी- पूरन बस्ती, इन्दर रोड, डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष*
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
(1)- मु0अ0स0 153/2018 धारा 379/411 भादवि
(2)- मु0अ0स0 04/2019 धारा 380/457/411 भादवि
(3)- मु0अ0स0 198/2021 धारा 8/21 NDPS ACT
(4)- मु0अ0स0 85/2022 धारा 8/21 NDPS ACT
*02 : कोतवाली नगर :*
अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व चोरी की घटनाओं में लिप्त अभियुक्त पारस कपूर पुत्र स्व० संजय कपूर, निवासी-245, चुक्खुवाला, थाना कोतवाली नगर को किया जिलाबदर।
*अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पंजीकृत अभियोगों का विवरण*:
1-मु०अ०सं०-344/15, धारा-8/17/21 एनडीपीएस एक्ट
2-मु०अ०सं०-338/19. धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट
3-मु०अ०सं०-430/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट
4-मु०अ०सं०-401/22 धारा 379/411 भादवि
5-मु०अ०सं०-406/22. धारा-379/411 भादवि

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
