विकासनगर
पुल नंबर एक डाक्टरगंज में यमुना नदी में फंसे मजदूरों की पुलिस ने बचाई जान पुलिस ने SDRF के साथ किया रेस्क्यू
बताते चलें सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे विकासनगर कोतवाली पुलिस ने SDRF टीम के साथ पुल नंबर एक डाक्टरगंज में यमुना नदी से रेस्क्यू कर 12 मजदूरों को सुरक्षित बचाया जो कि रविवार रात से नदी के एक टापू में फंसे हुए थे
जिनमें बच्चे और महिलाएं भी थी जिनकी जान संकट में थी उक्त मजदूर अलीगढ़ के बताये जा रहे हैं जो नदी में रेता बजरी छानने का काम करते हैं। जिन्होंने आज सुबह पुलिस को नदी में फंसे होने की सूचना दी दरअसल पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। जिसके चलते ये मजदूर एक टापू में फंस गये जो को रात से खतरनाक लहरों के बीच भूखे प्यासे पानी कम होने का इंतजार करते रहे लेकिन पानी बढ़ता ही गया जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई सुबह सात बजे से
विकासनगर बाजार पुलिस चौकी के SI विवेक भंडारी ने मौके पर पहुँच कर मोर्चा संभाला और तमाम प्रयासों और मशक्कत के बाद पुलिस व SDRF जवानों ने अपनी जान पर खेलकर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें