छात्र की आत्महत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों पर दर्ज किया केस, मामले की जांच शुरू
मामला बीते 9 अगस्त का है। देव गाड़ी लेकर दोस्तों संग भुजियाघाट गया था। यहां एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद वह साथियों संग वापस लौट रहा था। इस दौरान उसकी गाड़ी ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी। जिन लोगों की गाड़ी पर टक्कर लगी थी। अब उनपर देव से मारपीट का आरोप लगा है।
नैनीताल के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढऩे वाले छात्र की आत्महत्या के मामले में अब नया मोड़ आया है। मृतक के पिता ने काठगोदाम थाने में तहरीर सौंप कहा कि बेटे की गाड़ी से एक राहगीर को टक्कर लगने के बाद चार लोगों ने बेटे का पीछा कर पहले जबरन गाड़ी को रोका।
इसके बाद मारपीट करने के साथ वाहन को भी क्षतिग्रस्त भी कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। परिवार का आरोप है कि इस घटना की वजह से क्षुब्ध होकर छात्र ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या को उकसाने, गाड़ी में तोडफ़ोड़ समेत अन्य धाराओं में चारों आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
कई गाड़ियों को मारी थी टक्कर
काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा निवासी एमपी साह मर्चेंट नेवी में अमेरिका में तैनात हैं। पुलिस को सौंपी तहरीर में उन्होंने कहा कि नौ अगस्त को उनका बेटा देव गाड़ी लेकर दोस्तों संग भुजियाघाट गया था। यहां एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद वह साथियों संग वापस लौट रहा था। इस बीच निर्मला कान्वेंट स्कूल के पास एक राहगीर को देव की गाड़ी से टक्कर लग गई। घबराहट में बेटा कार को आगे निकाल हल्द्वानी की तरफ बढ़ गया। मगर तभी लाइन नंबर आठ निवासी रेहान ने अपनी कार से उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
बेटे को पीटने का लगाया आरोप
रेहान की गाड़ी में उसके साथी अरफराज नसीम, कृष्णा और तनिष्क भी थे। आरोप है कि इन लोगों ने गाड़ी को रोक आगे और पीछे के शीशे तोड़ दिए। फिर देव किसी तरह गाड़ी को निकाल एक खाली प्लाट में ले गया। मगर आरोपित यहां भी पहुंच गए। इसके बाद नैनीताल रोड स्थित देवाशीष होटल के पास देव के अकेले मिलने पर उस जमकर पीटा गया। साथ ही उसे व परिवार दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी।बाद में घायल हालत में बेटा चुपचाप किसी तरह दमुवाढूंगा स्थित घर पहुंचा। जहां अगली सुबह छात्र फंदे पर लटका मिला। वहीं, मृतक के पिता का आरोप है कि मारपीट और गाड़ी में तोडफ़ोड करने वाले लोगों की वजह से उनके बेटे ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
9 अगस्त को हुआ था हादसा
बता दें कि 9 अगस्त को नैनीताल रोड पर शुक्रवार रात तेज कार ने एक के बाद एक चार गाडिय़ों में टक्कर मार दी। इसके बाद एक होटल के पास गली में चालक गाड़ी को छोड़ गायब हो गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया था।
कोतवाली पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात नैनीताल रोड पर शीशमहल से शहर की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक चार दुपहिया में टक्कर मार दी थी । जिसमें स्कूटी और बाइक शामिल थी। हादसे में एक पूर्व सैनिक और युवक को ज्यादा चोट आई। कुल तीन लोग घायल हो गए। उसके बावजूद युवक ने गाड़ी रोक घायलों की मदद करने की बजाय रफ्तार और बढ़ा दी थी।
इसके बाद देवाशीष होटल के पास एक गली में गाड़ी को खड़ी कर गायब हो गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया था कि घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपित की कार को कब्जे में ले लिया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें