दिनांक 05/11/2023 को जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत पुलिस चौकी जगजीतपुर में मुंशी सिपाही पापु कश्यप को रू0 5,000/- रिश्वत लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार ।शिकायतकर्ता श्री राजू पुत्र सिंह निवासी जगजीतपुर थाना कनखल जिला हरिद्वार ने दिनांक 26.10.2023 को पुलिस अधीक्षक,
सतर्कता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून में एक शिकायत पत्र इस आशय दिया कि जानकारी करने पर शिकायतकर्ता द्वारा बताया कि उसके व उसके के परिजनों के खिलाफ दिनांक 27.5.2023 को श्री तुषार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी पीठ बाजार, जगजीतपुर थाना कनखल द्वारा थाना कनखल पर मु0अ0सं0 193 / 23 धारा 147,323,452,504 भादवि में दर्ज कराया था। उक्त सम्बन्ध में हमारी ओर से भी थाना कनखल पर मुकदमा क्रॉस दर्ज हुआ है। हमारे विरूद्ध दर्ज मुकदमे के सम्बन्ध में दिनांक 25.102023 में पुलिस चौकी जगजीतपुर में मुंशी सिपाही पापु कश्यप ने अपने फोन नम्बर 9758995046 से प्रार्थी के फोन नं0 9639742254 पर सुबह 10 बजे कॉल करके प्रार्थी व परिवारजनों को तुरन्त पुलिस चौकी आने को कहा, ये भी कहा कि साथ में आधार कार्ड भी लाना प्रार्थी व प्रार्थी का भाई नीना उर्फ अरविन्द लगभग 12 बजे जगजीतपुर चौकी पहुँच गये. पप्पू कश्यप ने जेल भेजने का भय दिखाकर प्रार्थी व नीना को हवालात में बंद कर दिया। प्रार्थी को पप्पू कश्यप सिपाही जेल भेजने पर डराने लगा और प्रार्थी की जेब से पप्पू कश्यप ने पर्स भी निकाल लिया था। पर्स में 5.160/-रूपये थे। शाम लगभग 04:30 बजे पप्पू कश्यप सिपाही ने मुझे व नीना उर्फ अरविन्द को हवालात से निकाला और प्रार्थी के 5,000/-रूपये रखकर शेष 160/- रूपये मुझे वापिस करते हुये कहा कि मैंने यह 5,000/- रूपये इंचार्ज साहब को देकर तुम दोनों की जमानत करवाकर छुडवाया है। बाकी बचे 5 मुल्जिमों को भी लेकर आ जाना और प्रत्येक के 1000/- रूपये के हिसाब से 5,000/- रूपये जमानत के लिए लेते आने को कहा। वह रिश्वत नहीं देना चाहता है, बल्कि ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही चाहता है।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा दिनांक 05/11/2023 को समय 4:00 बजे सिपाही, पापु कश्यप को पुलिस चौकी जगजीतपुर जनपद हरिद्वार को शिकायतकर्ता से रू0 5,000/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया ।
सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 9456592300 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें