*आज दिनांक 28.12.2025 को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम में वन विभाग द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में की जा रही कार्रवाई के विरोध में स्थानिक जनता द्वारा राजमार्ग व रेल मार्ग को अवरुद्ध किया गया वह पुलिस वह वन विभाग द्वारा काफी समझाने के बाद भी राजमार्ग को वह रेल मार्ग को अवमुक्त नहीं किया गया।

उक्त प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों से जानकारी ली गई व जनता को राजमार्ग एवं रेल मार्ग से हटाकर यातायात सुचारु कराया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जनपद देहरादून व आसपास के जनपदों से एकत्रित फोर्स के साथ ऋषिकेश श्यामपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च(flag march) किया जा रहा है।*

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





