*रानीपोखरी क्षेत्र में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान*
*अभियान के दौरान बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों के किये सत्यापन*
*किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 10 मकान मालिकों पुलिस एक्ट में किये चालान*
*थाना रानीपोखरी*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किराएदारों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने की निर्देश दिए गए है, जिसके क्रम में आज दिनांक 08/09/2024 को थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रानीपोखरी, भोगपुर व थानों क्षेत्र में सुबह से सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें क्षेत्र में बाहर से निवासरत सभी व्यक्तियों के सत्यापन किये गए,
सभी लोगों को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकर आदि का सत्यापन कराने हेतु अवगत कराया गया। सत्यापन अभियान के दौरान कुल 110 लोगों का सत्यापन किया गया, 10 मकान मालिकों, जिनके द्वारा अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं किया गया था, उनका उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत 100000/- रु0 का चालान किया गया। सभी मकान मालिकों को हिदायत दी गई अपने-अपने किरायेदारों/बाहरी व्यक्तियों का प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन कराये। बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी है ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें