देवीधुरा बग्वाल मेले में ड्यूटी के दौरान घायल हुए पुलिस जवान का इलाज के दौरान निधन, पुलिस परिवार में शोक के लहर
चंपावत। मां बाराही धाम देवीधुरा बग्वाल मेले में ड्यूटी के दौरान घायल हुए पुलिस जवान गोकुल चंद्र टम्टा के निधन का दुखद समाचार मिल रहा है। उन्होंने स्थानांतरण के पश्चात एक माह पूर्व ही चंपावत पुलिस लाइन में ड्यूटी ज्वाइन की थी ।
पुलिस जवान गोकुल मेले के दौरान दो मंजिले में भवन में भीड़ को नियंत्रित करने की ड्यूटी कर रहे थे अचानक छत से फिसल कर नीचे जा गिरे जिससे उनके सर में गंभीर चोट पहुंची थी। उन्हें तत्काल उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। जिससे पुलिस परिवार में शोक की लहर है। गोकुल की पत्नी भी पुलिस में तैनात हैं। उनका परिवार रुद्रपुर में रहता है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति जिलाधिकारी मनीष कुमार, सीओ वंदना वर्मा, आरआई भगवत सिंह राणा, दीवान सिंह जलाल सहित तमाम पुलिस कर्मियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
