UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-राजपुर क्षेत्र में संदिग्ध RAM (रेडियो एक्टिव मेटिरियल ) डिवाइस मिलने के प्रकरण में दर्ज अभियोग में पुलिस ने संगीन धाराओ की करी वृद्वि

NewsHeight-App

 

*राजपुर क्षेत्र में संदिग्ध RAM (रेडियो एक्टिव मेटिरियल ) डिवाइस मिलने के प्रकरण में दर्ज अभियोग में पुलिस ने संगीन धाराओ की करी वृद्वि*

*बिना किसी मापदंड के अभियुक्तों द्वारा डिवाइस में कैमिकल का किया गया था उपयोग*

*नरोरा एटोमिक पावर स्टेशन से आई टीम द्वारा रेडियो एक्टिव डिवाइस में कूटकरण किये जाने की करी पुष्टि*

*उक्त प्रकरण में एक दिन पूर्व पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को किया गया था गिरफ्तार*

 

 

 

*अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु लिया गया हिरासत में*

*डिवाइस को उंचे दामों में बेचकर करोडो रूपये का मुनाफा कमाना चाहते थे अभियुक्त*

*खरीद-फरोख्त के सौदे के लिये अभियुक्तों द्वारा पूर्व आयकर अधिकारी का मकान लिया था किराये पर, जिसके द्वारा अभियुक्तो को अपने प्रभावशाली होने तथा बेधडक होकर उक्त मकान में डिवाइस का सौदा करने का दिलाया गया था भरोसा*

*गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों को आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल*

 

 

 

*थाना राजपुर*

दिनांक: 11-07-24 को थाना राजपुर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ब्रुक एण्ड वुडस सोसाइटी में स्थित श्वेताभ सुमन के फ्लैट जिसे उनके द्वारा कुछ लोगों को किराये पर दिया गया है उक्त फ्लैट में कुछ संदिग्ध व्यक्ति आये हैं जो अपने साथ सम्भवत: कोई रेडियोएक्टिव पदार्थ व अन्य सामग्री लेकर आये हैं, जिनके द्वारा उक्त डिवाइस की खरीद फरोख्त की बात की जा रही है। उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर पुलिस टीम को उक्त मकान में 05 व्यक्ति मौजूद मिले जिनके पास से मौके से एक डिवाइस जिस पर Radiography Camera Manufatured By Board Of Radiation And Isotope Technology Government Of India Department Of Atomic Energy BARC/BRIT Vashi Complex Sector 20 Vashi Navi Mumbai लिखा हुआ था प्राप्त हुआ, साथ ही एक काले रंग का बाक्स मिला जिसमें उक्त व्यक्तियों द्वारा रेडिया एक्टिव पावर आर्टिकल होना तथा उसे खोलने पर रेडिएशन का खतरा होने की बात बताई गई । मौके पर मौजूद व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम (1)- सुमित पाठक पुत्र देवेन्द्र पाठक निवासी: बी-8 विजयनगर आगरा हाल फ्लैट नं0 202 आधार अपार्टमेंट नगला बघेल दयाल बाग न्यू आगरा उत्तर प्रदेश, (2)-तबरेज आलम पुत्र रिजवान, निवासी रिढी ताजपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (3) सरवर हुसैन पुत्र साबिर अहमद, निवासी 153 मोहन गार्डन उत्तम नगर थाना रनौला नई दिल्ली (4)-जैद अली पुत्र उबैद अली, निवासी बडोवाली मस्जिद थाना जहांगीराबाद भोपाल मध्य प्रदेश तथा (5)- अभिषेक जैन पुत्र मयंक जैन, निवासी बी – 607 टॉप रेजिडेन्सी नियर मित्तल कालेज थाना करोल भोपाल बताया। पूछताछ में अभियुक्त तबरेज आलम द्वारा उक्त डिवाइस को 10 से 11 महीने पूर्व सहारनपुर निवासी अपने परिचित राशिद उर्फ समीर से खरीदने की बात बताई गई तथा आज आगरा निवासी सुमित पाठक से उक्त डिवाइस की खरीद फरोख्त की बात करने देहरादून आने की बात बताई गयी।
मौके पर बरामद डिवाइस के सम्बन्ध में उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध थाना राजपुर पर मु0अ0सं0: 166/24 धारा: 270, 271 व 272 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए उक्त सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है, जिनसे प्रकरण के सम्बंध में जानकारी की जा रही है।

*पूछताछ विवरण -*

पूछताछ में अभियुक्त तबरेज आलम द्वारा बताया गया कि 10-11 महिने पहले उसे उसके परिचित राशिद उर्फ समीर, निवासी सहारनपुर ने बताया कि उसके पास RAM (रेडियो एक्टिव मेटिरियल ) डिवाइस है, जो काफी मंहगी है पर पैसो की जरुरत होने के कारण वह उसे सस्ते में बेंच रहा है, जिस पर अभियुक्त द्वारा उक्त डिवाईस को राशिद से 05 लाख रुपये में खरीद लिया था और उसे अपने फार्म में छिपाकर रख दिया था, उसके बाद अभियुक्त उक्त डिवाइस के लिये खरीददार की तलाश में लग गया, इस दौरान उसकी मुलाकात दिल्ली में लव मलहोत्रा नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने उसे आगरा निवासी सुमित पाठक नाम के व्यक्ति से मिलाया, जिसे उक्त डिवाईस के सम्बंध में बताने पर वह उसे खरीदने के लिये तैयार हो गया। उसके पश्चात सुमित पाठक द्वारा तबरेज को उक्त डिवाइस का सौदा करने के लिये देहरादून में अपने किराये के मकान में बुलाया, जिसे उसके द्वारा पूर्व इनकम टैक्स अधिकारी श्वेताभ सुमन से किराये पर लिया गया था तथा अपने इस सौदे के सम्बंध में बताया था, श्वेताभ सुमन ने सुमित पाठक को इस बात का भरोसा दिलाया था कि वह काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और उसके घर पर पुलिस नही आ सकती तथा अभियुक्त उसके घर पर इस काम को बेधडक होकर कर सकते है। अभियुक्त तबरेज अपनी गाडी आई 20 यू0पी0 11-सीसी 1101 से उक्त डिवाईस को लेकर देहरादून आया था, इस दौरान अभियुक्त द्वारा अपने तथा सुमित पाठक के परिचित सरवर हुसैन को भी मिटिंग के बारे में जानकारी देते हुए सौदे के लिये बुलाया गया, जो अपने साथ अभियुक्त के साथी जैद अली व अभिषेक जैन को लेकर देहरादून आया था, उक्त सभी अभियुक्त सुमित पाठक के साथ डिवाईस खरीददारी में अपना हिस्सा रखना चाहते थे। अभियुक्तों को उम्मीद थी कि उक्त खास रेडियो एक्टिव मटिरियल को वे आगे बेचकर उससे करोडो का मुनाफा कमा सकते है।

मौके पर नरोरा बुलंदशहर से नरोरा एटोमिक पावर स्टेशन की रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम द्वारा उक्त डिवाइस का परीक्षण किया गया तथा परीक्षण के उपरान्त उक्त डिवाइस में रेडियो एक्टिव पदार्थ न होने की बात बतायी गई, साथ ही उक्त डिवाइस में कुछ कैमिकल मौजूद होने पर डिवाइस को परीक्षण हेतु भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर भेजा गया, टीम द्वारा उक्त डिवाइस में कूटकरण कर बिना किसी मापदंड के उसमें कैमिकल का उपयोग किये जाने की रिपोर्ट दी गई, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में अभियुक्तगणो के विरूद्व धारा-318(4)/336(3)/340/61(2) /338 भारतीय न्याय संहिता की वृद्वि की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त :-*
(1)- सुमित पाठक पुत्र देवेन्द्र पाठक निवासी बी-8 विजय नगर आगरा हाल फ्लैट न0 202 आधार अपार्टमेन्ट नगला बगेल दयाल बाग थाना न्यू आगरा उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष
(2)- तबरेज आलम पुत्र रिजवान निवासी रिढी ताजपुर थाना बेहट जिला सहानपुर, उम्र 35 वर्ष
(3)- सरवर हुसैन पुत्र साबिर अहमद निवासी 153 मोहन गार्डन उत्तमनगर थाना रनोला, नई दिल्ली उम्र 38 वर्ष
(4)- जैद अली पुत्र उबेद अली निवासी 225 बडवाली मस्जिद जहांगीराबाद, थाना जहांगीराबाद, भोपाल, मध्य प्रदेश, उम्र 29 वर्ष।
(5)- अभिषेक जैन पुत्र महेन्द्र जैन निवासी बी 607 टॉप रेजिडेन्सी नियर मित्तल कॉलेज, थाना करोल, भोपाल, उम्र 42 वर्ष

*वाछित अभियुक्त :-*
(1)- श्वेताभ सुमन पुत्र डा0 वी०के० सिह निवासी-169/21 राजपुर रोड देहारदून।

*बरामदगी -*
1- संदिग्ध इलेक्ट्रिनक डिवाईस RAM(रेडियो एक्टिव मेटिरियल)
2- रेडियोग्राफी कैमरा मय उपकरण
3- 06 लाख रूपये नगद
4- 03 लग्जरी कार
5- 15 स्मार्ट मोबाईल फोन एप्पल, सैमसैग आदि

*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
2- उ0नि0 सुमेर सिह व0उ0नि0 राजपुर
3- उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी चौकी प्रभारी जाखन
4- उ0नि0 बलवीर सिह रावत
5- उ0नि0 प्रवेश रावत
6- हे0कानि0 सन्तोष कुमार
7- कानि0 अमित भट्ट
8- कानि0 सुरेन्द्र सिंह
9- कानि0 विकास कुमार
10- हे0कानि0 चालक महावीर सिह

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top