पुलिस को मिली टिप तो स्पा सेंटर जा पहुंची टीम, अंदर चार महिलाओं संग ऐसी हालत में मिला युवक; शर्म से झुकी नजरें
रूड़की के रामनगर चौक स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ। मानव तस्करी विरोधी सेल और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें एक महिला भी शामिल है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर सेंटर को सील कर दिया है।
रामनगर चौक पर स्थित स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई मानव तस्कर विरोधी सेल ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की। इस दौरान महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार किये गये। मौके से आपत्तिजनक सामग्री मिली है। वहीं पुलिस ने स्पा सेटर मालिक समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
गुरुवार को मानव तस्कर विरोधी सेल को सूचना मिली थी कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित एक स्पा सेंटर की आड में देह व्यापार कराया जा रहा है। इस सूचना पर मानव तस्कर विरोधी सेल की टीम के टीम उपनिरीक्षक राखी रावत उप निरीक्षक देवेंद्र रावत गंगनहर कोतवाली पहुंचे। इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर करीब 20 से 25 पुलिसकर्मियों ने रामनगर स्थित स्पा सेंटर पर छापा मारा।
पुलिस की कार्रवाई से स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके से चार महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार कर लिये। वहां पर यह लोग आपत्तिजनक हालत में मिले थे। पुलिस ने मौके से बडे पैमाने पर आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मौके से पकड़े गये आरोपित का नाम सौरभ सैनी निवासी ग्राम हलवान मस्त थाना फ़तेहपुर सहारनपुर है। पूछताछ में पता चला कि स्पा सेंटर गुरमी मंगेतर निवासी सहारनपुर का है। पुलिस ने दोनों नामजद समेत सभी पर मुकदमा दर्ज किया है। स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
