*वीवीआईपी भ्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर प्रसारित करने पर पुलिस ने दर्ज किया अभियोग*
*वीवीआईपी भ्रमण के दृष्टिगत दून पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रखी जा रही सतर्क दृष्टि*
*सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरे प्रचारित/ प्रसारित करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा किया जा रहा चिन्हित, की जायेगी कठोर वैधानिक कार्यवाही*
*थाना प्रेमनगर*
सोशल मीडिया पर निजी शिक्षण संस्थान देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के लेटर हेड पर वायरल एक पत्र, जिसमे दिनांक 09/11/2025 को मा० प्रधानमंत्री जी की रैली में सम्मिलित होने पर शिक्षण संस्थान के छात्रों को अधिक प्राप्तांक दिए जाने से संबंधित तथ्य अंकित किए गए हैं, उक्त वायरल पत्र के संबंध में देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी प्रेम नगर के कुल सचिव श्री सुभाषित गोस्वामी द्वारा वायरल पत्र के कूटरचित होने तथा उनके शिक्षण संस्थान द्वारा ऐसा कोई आधिकारिक पत्र जारी न किए जाने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र थाना प्रेमनगर पर दिया गया।
प्राप्त प्रार्थना पत्र पर थाना प्रेमनगर पर मु०अ०सँ०- 176/25, धारा 336(2) BNS व 66 (C) IT Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमें अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत दून पुलिस द्वारा लगातार सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा इस प्रकार की भ्रामक खबरों को प्रचारित/ प्रसारित करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
आमजन से अपील है कि किसी भी भ्रामक सूचना को बिना किसी पुष्टि के सोशल मीडिया पर प्रचारित / प्रसारित न करे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





