– हरिद्वार में बुद्ध पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस की ब्रीफिंग, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
– 12 मई को मनाए जाने वाले बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को प्रेस ब्रीफिंग कर बताया कि इस बार बुद्ध पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है। चारधाम यात्रा के समानांतर चलने के कारण यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है।
एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है। शहर के मुख्य घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन की योजना बनाई गई है।इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं, आपातकालीन सहायता, पेयजल और साफ-सफाई के भी समुचित इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
