गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रेम प्रसंग के चलते एक आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया।पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
दरअसल जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में रहने वाले बलजोर सिंह का रामवती से प्रेम प्रसंग था लेकिन इस बीच रामवती का अपने रिश्ते के जीजा राम प्रकाश से संपर्क हो गया जिस कारण रामवती ने बलजोर सिंह से बातचीत करना बंद कर दिया। इसी कारण आरोपी बलजोर ने अपने दो साथियों रवि और शोएब के साथ मिलकर रामप्रकाश को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया और एक जनवरी को तीनों आरोपियों ने रामप्रकाश पर गोली चला दी और फरार हो गए। पुलिस ने सर्वलांस और सीसीटीवी के माध्यम से बलजोर और रवि को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी बलजोर सिंह एक माह पहले ही दस वर्ष की सजा काटकर जमानत पर बाहर आया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें