*नशा तस्करों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा*
*मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित चल रहे मुख्य नशा तस्कर को अवैध मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से 531 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त ऑटो चलाने की आड़ में देहरादून में विभिन्न स्थानों पर कर रहा था अवैध मादक पदार्थो की सप्लाई*
*01 दिन पूर्व ही अभियुक्त के दो साथियों को भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ सेलाकुई पुलिस ने किया था गिरफ्तार*
*गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में मुख्य अभियुक्त का नाम आया था प्रकाश में*
*थाना सेलाकुई*
मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा दिनाँक 19/01/2025 को चेकिंग के दौरान 01 नशा तस्कर मोहम्मद यूसुफ को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी तलाशी में उसके पास से 531 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, 01 दिन पूर्व ही अभियुक्त के 02 साथियों को पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिनके विरुद्ध थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0- 06/25 धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया था, गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ में अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया था, तथा उक्त अभियोग में अभियुक्त थाना सेलाकुई से वांछित चल रहा था।
*पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ में अभियुक्त युसूफ द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से जनपद बदायूं का रहने वाला है तथा वर्तमान में आजाद कॉलोनी पटेल नगर में रह रहा है तथा आईएसबीटी में ऑटो चलाने का काम करता है। अभियुक्त आईएसबीटी व उसके आसपास के क्षेत्रों में नशे के आदि व्यक्तियों को डिमांड के हिसाब से अवैध मादक पदार्थो की सप्लाई करता है। बरामद मादक पदार्थो को अभियुक्त बरेली तथा पीलीभीत से सस्ते दामों पर खरीदकर लाता है।
पूर्व में मादक पदार्थो की तस्करी में गिरफ्तार अभियुक्तो के संबंध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पूर्व में उसकी मुलाकात आरिफ निवासी बीसलपुर से हुई थी, जो सेलाकुई क्षेत्र में रहता था तथा काम की तलाश में था। अभियुक्त द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी में उसे अपने साथ रख लिया तथा उसके व उनके एक अन्य साथी लईक के माध्यम से सेलाकुई में औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों व शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को मादक पदार्थो की सप्लाई करने लगा। दिनांक 18/01/2025 को अभियुक्त के दोनों साथियों को सेलाकुई पुलिस द्वारा 15 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- युसूफ पुत्र यूनुस ग्राम नेथू थाना अलापुर, जनपद बदायूं, उम्र 20 वर्ष हाल पता आजाद कॉलोनी, थाना पटेल नगर, देहरादून
*बरामदगी-*
1- 531 ग्राम अवैध चरस *(अनुमानित कीमत 01 लाख ₹)*
2- एक ऑटो न०- UK 07 TA- 9183
*पुलिस टीम:-*
1- उप निरीक्षक अनित कुमार
2- कांस्टेबल- फरमान
3- कांस्टेबल शीशपाल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें