हरिद्वार के सिडकुल पेट्रोल पंप पर लूट, पुलिस ने 3 बदमाशों को धर दबोचा
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने रावली महदूद तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है।
बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी रामचंद्र के साथ मारपीट कर ₹5500 लूट लिए थे और मौके पर तोड़फोड़ भी की थी।
पुलिस ने घटनास्थल से इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से जांच करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और ₹3900 बरामद किए हैं।
आरोपियों की पहचान अंकित, पंकज कुमार और मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और फिलहाल हरिद्वार में रह रहे थे।
मामले में मुकदमे की धाराएं बढ़ाते हुए पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
