*नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही*
*अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अवैध मादक पदार्थो/शराब की तस्करी करते 05 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*01 विधि विवादित किशोर को लिया संरक्षण में, तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कूटी को किया सीज*
*अभियुक्तों के कब्जे से 8.30 ग्राम अवैध स्मैक तथा 01 पेटी अंग्रेजी शराब, 72 केन बीयर तथा 05 पेटी अवैध देसी शराब बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में कई बार जा चुका है जेल, अभियुक्त के विरूद्ध पजींकृत हैं लगभग आधा दर्जन अभियोेग*
*एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है अभियान*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने- अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में पुलिस टीमों द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
*1- थाना बसन्त विहार*
*52 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार*
दिनांक- 14/10/2025 को बसंत विहार पुलिस द्वारा गश्त/चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शास्त्री नगर जाने वाले रास्ते के पास से 01 शराब तस्कर को 52 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
मुकेश कुमार पुत्र बालकृष्ण निवासी चुक्खु मोहल्ला, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र- 42 वर्ष
*बरामदगी:-*
52 पव्वे अवैध देशी शराब
*2- कोतवाली ऋषिकेश*
*अवैध मादक पदार्थ/शराब के साथ 02 अभियुक्तों को 8.30 ग्राम अवैध स्मैक तथा 36 टैट्रा पैक देसी शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार*
ऋषिकेश पुलिस द्वारा चैकिंग/गश्त के दौरान दिनांक- 14/10/2025 को मुखबिर की सूचना पर गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से 01 अभियुक्त को अवैध स्मैक 8.30 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त का पूर्व में भी कई बार मादक पदार्थों की तस्करी तथा आर्म्स एक्ट के अभियोग में जेल जाना प्रकाश में आया है। इसके अतिरिक्त चैकिंग के दौरान वीरभद्र रोड के पास स्थित एक रेस्टोरेंट के पास से 01 अभियुक्त को 36 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- कृष्णा यादव पुत्र श्री बब्बन यादव निवासी गली न0-12 शीशम झाडी थाना मुनि की रेती, जनपद टिहरी गढवाल, उम्र 25 वर्ष
2- बब्बन पुत्र राधा निवासी: शिवाजी नगर, ऋषिकेश, उम्र- 50 वर्ष
*विवरण बरामदगी:-*
1- 8.30 ग्राम अवैध स्मैक अभियुक्त कृष्णा यादव से
2- 36 पव्वे अवैध देसी शराब अभियुक्त बब्बन से
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त कृष्णा यादव:-*
1-मु0अ0सं0-102/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून
2-मु0अ0सं0-358/21 धारा 379/411 भादवि, थाना ऋषिकेश
3-मु0अ0सं0-356/21 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना ऋषिकेश
4-मु0अ0सं0-242/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना ऋषिकेश
5-मु0अ0सं0- 77/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना ऋषिकेश
*3- कोतवाली नगर*
*155 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ 02 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
दिनांक: 14/10/2025 को कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर डंडीपुर मोहल्ला से 01 अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र स्व० बद्री प्रसाद को 101 टेट्रा पैक अवैध देसी माल्टा शराब तथा होटल जे०पी० ग्रांट वाली गली से 01 अन्य अभियुक्त शुभम गोयल को 54 टेट्रा पैक देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली नगर पर धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- ओमप्रकाश पुत्र स्व० बद्री प्रसाद लाल निवासी 85/2 डंडीपुर मोहल्ला, कोतवाली नगर, देहरादून उम्र- 70 वर्ष
2- शुभम गोयल पुत्र प्रदीप गोयल निवासी 205 लक्खी बाग, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष
*बरामद माल :-*
01- अभियुक्त ओमप्रकाश से 101 टेट्रा पैक देशी शराब माल्टा
02- अभियुक्त शुभम गोयल से 54 टेट्रा पैक देशी शराब माल्टा
*4- थाना रायवाला*
पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान थाना गेट के पास से 01 विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लेते हुए उसके पास से 01 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा 72 केन बीयर बरामद किये गए। मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को पुलिस द्वारा सीज किया गया।
*बरामदगी:-*
1- 01 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा 72 केन बीयर
2- घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-14 बी-8574

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
