*एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से दून पुलिस के जाल में फसते नशा तस्कर।*
*विकासनगर क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों से लाखों रूपये कीमत के अवैध मादक पदार्थों के साथ 03 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्तों के कब्जे से 47 ग्राम अवैध स्मैक तथा 118 ग्राम अवैध चरस हुयी बरामद।*
*कोतवाली विकासनगर*
आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों/ अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में विकासनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान विकासनगर क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों से तीन नशा तस्करों को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया।
01- अभियुक्त शाकिर पुत्र रियासत को वाहन सं0 UP11CW1559 बुलेट मोटर साईकिल से मादक पदार्थों की तस्करी करते हुये 42.60 ग्राम स्मैक के साथ ढालीपुर विकासनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना विकासनगर में मु0अ0 सं0 12/25 अन्तर्गत धारा -8/21/60/29 NDPS ACT पंजीकृत किया गया पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त स्मैक को बिहारीगढ में सोनू नाम के नशा तस्कर से खरीदकर लाना बताया गया जिसे वह विकासनगर क्षेत्र में नशे के आदी व्यक्तियों तथा शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्रों को बेचने की फिराक में था तस्करी में प्रयुक्त वाहन बुलेट सं0-UP11CW-1559 को पुलिस द्वारा सीज किया गया।
02- अभियुक्त राजकुमार पुत्र छोटेलाल को 4.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ बसेरा होटल के पास पोंटा रोड हरबर्टपुर से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरूद्ध थाना विकासनगर पर मु0अ0 सं0 11/25 धारा -8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।
03- अभियुक्त नासिर पुत्र शौकत अली को 118 ग्राम चरस के साथ तल्ला पुल ढकरानी से गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध थाना विकासनगर पर मु0अ0 सं013/25 धारा -8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1- शाकिर पुत्र रियासत निवासी ग्राम बीजोपुर तहसील बेहट, थाना देहात, कोतवाली सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र 21 वर्ष
2- राजकुमार पुत्र श्री छोटेलाल निवासी ग्राम जस्सो वाला, थाना सहसपुर, जिला देहरादून, उम्र 38 वर्ष
3- नासिर पुत्र शौकत अली निवासी वार्ड न0 08 ढकरानी कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र 53 वर्ष
*बरामदगीः-*
1- अभियुक्त शाकिर से 42.60 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत 12 लाख 75 हजार)*
2- अभियुक्त राजकुमार से 4.40 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार)*
3- अभियुक्त नासिर से 118 ग्राम अवैध चरस *(अनुमानित कीमत 20 हजार)*
*पुलिस टीमः-*
1- उ०नि० विकसित पंवार
2- उ०नि० सनोज कुमार
3- उ०नि० विवेक भण्डारी
4- उ०नि० सन्दीप पंवार
5- हे०का० नीरज शुक्ला
6- हे०का० गजेन्द्र
7- का० अनिल सालार
8- का० मनोज भारती
9- का० रविन्द्र चौहान
10- का० सुशील
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें