पुलिस व एसटीएफ ने एक करोड़ की स्मैक के साथ यूपी के नशा तस्कर को दबोचा, चंपावत पुलिस की मिली बड़ी सफलता।
चंपावत अजय गणपति के द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोला गया है। एसपी के नेतृत्व में एसटीएफ व चंपावत पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई है
। एसपी के निर्देश पर शनिवार 2 जुलाई को सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ कुमायूं यूनिट की टीम तथा थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कार्यवाही करते हुए धनुषपुल पुलिस चौकी बनबसा के पास अभियुक्त शकूर निवासी मौहल्ला अब्बासनगर बहेड़ी उत्तर-प्रदेश, उम्र 55 वर्ष के कब्जे से बड़ी मात्रा में 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन/स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।मामले में पुलिस ने थाना बनबसा जनपद चम्पावत में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड रुपए आंकी गई है। मालूम हो चंपावत पुलिस ने 1 अगस्त को भी 8 लाख रुपए की चरस के साथ दो नशा तस्करो तथा 18 लाख रुपए की एमडीएमए ड्रग्स के साथ एक नेपाली को गिरफ्तार किया था। चंपावत पुलिस इस वर्ष 16 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग्स बरामद कर चुकी है। जनता ने चंपावत पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे सुरेन्द्र सिंह कोरंगा (थानाध्यक्ष बनबसा), उ0नि दिलबर सिंह भण्डारी, विनोद चंद्र जोशी, हे0का0 महेन्द्र गिरी,हेड कां0 एसटीएफ किशोर कुमार ,कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल विक्रम सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
