दो पक्षों में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस की कार्रवाई
उधमसिंहनगर जनपद के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में हुई दो पक्षों में फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने दोनों ही पक्षों के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस टीम ने दो अवैध तमंचे सहित भारी मात्रा में खाली खोखे बरामद किए हैं।
जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस कार्यालय मे खुलासा करते हुए बताया कि दिनेशपुर थाना क्षेत्र में विदेश भेजने की कमीशन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसके बाद दोनों ही पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर कई राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे दो अवैध तमंचे 315 बोर और 40 खाली खोखे 12 बोर बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम करन सिंह विर्क पुत्र मंजूर सिंह, सतेंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, बलराम विश्वास पुत्र दीपक विश्वास, पुष्पराज सिंह उर्फ़ प्रिंस पुत्र सर्वजीत सिंह बताया है। आरोपियों के द्वारा दिनेशपुर रोड पर जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास फायरिंग करके दहशत फैलाई गई थी जिसमें दोनों ही पक्षों के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें