पीएम का दौरा, कार्यक्रम स्थल के दो किमी की परिधि में नो फ्लाई जोन, ये है रूट प्लान
कार्यक्रम स्थल में आने वाले लोग अपने साथ बोतल, बैग, ज्वलनशील वस्तुएं, खाद्य पदार्थ आदि नहीं ले जा सकेंगे। यही नहीं इस दौरान एयरपोर्ट तिराहे से लेकर थानो मार्ग पर कोई भी टैक्सी आदि नहीं आएंगी।
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल की दो किलोमीटर की परिधि में आसमान नो फ्लाई जोन रहेगा। यानी इस दौरान कोई भी यहां से ड्रोन आदि नहीं उड़ा सकेगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीएम के दौरे पर यातायात प्लान भी लागू रहेगा। आमजन से सहयोग की अपील है।
28 जनवरी को दोपहर 12 बजे के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से किसी भी प्रकार की टैक्सी, मैक्सी, कैब को एयरपोर्ट तिराहा से थानो रोड की ओर नहीं आने दिया जाएगा। केवल कार्यक्रम में आने वाले और स्थानीय जनता को पहचान पत्र के आधार पर एंट्री दी जाएगी।
सुबह सात से रात आठ बजे तक मालदेवता, रानीपोखरी, धानो, जौलीग्रांट, छह नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा, कारगी चौक, नया गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, लालतप्पड़ से सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
लाडपुर तिराहा, छह नंबर पुलिया बैरियर प्वाइंट से शाम सात बजे के बाद कोई ट्रैफिक महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा।
शाम सात बजे से मालदेवता रोड से आने वाले ट्रैफिक को मालदेवता रोड बैरियर से कालागांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
शाम सात बजे के बाद महाराणा प्रताप चौक, स्टेडियम तिराहा थानी रोड से सोडा सरोली की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा।
शाम सात बजे से भोपालपानी अंडरपास बैरियर से कोई भी यातायात थानो, सोडा सरोली और क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जाएगा।
शाम सात बजे से सोडा सरोली से कोई भी ट्रैफिक क्रिकेट स्टेडियम, महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
शाम छह बजे से रानीपोखरी, एसडीआरएफ तिराहा, भूमयां मंदिर तिराहा से थानो रोड की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं आने दिया जाएगा।
शाम सात बजे से महाराणा प्रताप कॉलेज गेट नंबर दो से जौलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर से किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं भेजा जाएगा। इसी प्रकार थानो चौक से भी शाम सात बजे से कोई भी वाहन सोडा सरोली की ओर नहीं आने दिया जाएगा। थानो रोड पर सिटी बस, मैजिक, विक्रम को दोपहर एक बजे के बाद जोगीवाला, छह नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा से महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
दोपहर दो बजे के बाद मालदेवता से महाराणा प्रताप चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं आने दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें