पीएम की रैली ऐतिहासिक, राज्य को मिली सौग़ातें और मार्गदर्शन सुखद: भट्ट
राज्य में प्रधानमंत्री का अब तक का सबसे बड़ा ऐतिहासिक कार्यक्रम , डेढ़ लाख से भी अधिक लोगों ने लिया भाग ।
देहरादून 9 नवंबर। भाजपा ने राज्योत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी के उद्बोधन को विकसित उत्तराखंड निर्माण में नई ऊर्जा संचार करने वाला बताया है। राजधानी मे आयोजित रैली ऐतिहासिक और राज्य को मिली सौग़ातें विकास मे मील का पत्थर साबित होगी।
प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट समारोह को ऐतिहासिक और प्रधानमंत्री का अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताते हुए रैली मे डेढ़ लाख लोगों के जुटने का दावा किया है।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से हुई बातचीत में प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उद्देश्य के अनुरूप विषय, संख्या और प्रबंधन की दृष्टि से यह रजत जयंती कार्यक्रम शानदार रहा है। प्रदेश भर से अपने मार्गदर्शक और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता को सुनने 1 लाख के तय लक्ष्य से कई अधिक डेढ़ लाख लोग पहुंचे थे। इसका मकसद विगत 25 वर्षों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए पीएम की उपस्थिति में आने वाले 25 वर्षों के रोड मैप का अनुमोदन करना था। प्रधानमंत्री के ओजस्वी, सारगर्भित और प्रेरणादायक उद्बोधन ने सभी लोगों मे विकसित उत्तराखंड अभियान में जुटने के लिए नई ऊर्जा का संचरण किया है।
इस अवसर पर पीएम द्वारा राज्य की अब की विकास यात्रा की तारीफ करना और सीएम धामी के साहसिक निर्णयों का उल्लेख समस्त उत्तराखंड वासियों के लिए उत्साहवर्धक रहा। इस दशक को राज्य का दशक बनाने की अपील तथा विकसित भारत के निर्माण में योगदान को लेकर दिया गया उनका प्रेरणादाई मार्गदर्शन अनुकरणीय रहा। 1 नवंबर से समूचा प्रदेश रजत जयंती समारोह के माध्यम से इस गौरवमयी और ऐतिहासिक क्षण को उत्सव की तरह मना रहा है। उसमे पीएम की उपस्थिति ने सोने पर सुहागे सा काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब एक नई ऊर्जा और प्रेरणा के साथ पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व ने डबल इंजन सरकार, चौगुनी गति से विकास कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का उतराखंड से अलग रिश्ता रहा है और हर बार वह उम्मीद से अधिक राज्य को देते रहे है। इसी कारण वह देश और उत्तराखंड के मार्गदर्शक कहे जाते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





