देशभर के खिलाड़ी दूनघाटी में होंगे उत्तराखंडी संस्कृति से रूबरू, ऐसी है तैयारी
राष्ट्रीय खेलों का भव्य शुभारंभ रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।
28 जनवरी को उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो जाएगा। उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समारोह में उत्तराखंडी बैंड पांडवाज समेत बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल और इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन लाइव प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम के जरिए देशभर से आने वाले करीब 10 हजार खिलाड़ी उत्तराखंड की लोक संस्कृति से रूबरू होंगे।
राष्ट्रीय खेलों का भव्य शुभारंभ रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। वैसे तो बीते लंबे समय से राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन 28 जनवरी को आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन देशभर के खिलाड़ी व मेहमान हिस्सा लेंगे। वह सभी उत्तराखंडी संस्कृति से रूबरू होंगे।
पांडवाज के कार्यक्रम में 1200 बच्चे बनेंगे आकृति
पांडवाज के कार्यक्रम में 1200 स्कूली बच्चे प्रतिभाग करेंगे। बैंड की प्रस्तुति को आकर्षक बनाने के लिए बच्चे गीतों की प्रस्तुति के दौरान कभी मौली तो कभी बुरांश की आकृति बनेंगे। वहीं, पांडवाज ने राष्ट्रीय खेलों का थीम सॉन्ग भी बनाया है। उत्तराखंडी धुन में रचा व बसा ये थीम सॉन्ग पहाड़ी वाद्ययंत्रों की सुकून भरी आवाज से लोगों को लुभा रहा है। पांडवाज के कुणाल डोभाल ने बताया, पूरे उत्तराखंड की संस्कृति को गीत से जोड़ने के लिए गढ़वाली, कुमाऊंनी के साथ हिंदी भाषा में गीत को तैयार किया गया है। गीत को गढ़वाली में प्रेम मोहन डोभाल और कुमाऊनी में दीपक मेहता ने लिखा है। जबकि, इशान डोभाल ने गीत को संगीत दिया है।
उत्तराखंडी कलाकारों को मिलेगा बड़ा मंच
राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह में प्रस्तुति देने के लिए उत्तराखंडी कलाकार बेहद उत्साहित हैं। कुणाल डोभाल ने कहा, यह पहला मौका होगा जब इतने बड़े मंच पर सिर्फ उत्तराखंडी कलाकारों को प्रस्तुति का मौका मिलेगा। अभी तक इस तरह के बड़े आयोजनों में बॉलीवुड सितारों को हिस्सा बनाया जाता था। इस बार सिर्फ उत्तराखंडी कलाकारों को जगह मिली है। बताया, अभी तक उनका ग्रुप प्रदेश के कई जिलों में प्रस्तुति दे चुका है। लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है और राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा बनना सभी कलाकारों के लिए बड़ी उपलब्धि है।
पांडवाज ने किया मौली को डिजाइन
राष्ट्रीय खेलों में मौली का किरदार खूब चर्चाओं में है। मौली जहां भी पहुंच रहा है, लोग उसका भव्य स्वागत कर रहे हैं। इसे पांडवाज ग्रुप ने डिजाइन किया है। कुणाल डोभाल ने बताया, उत्तराखंडी संस्कृति और परंपरा को ध्यान में रखते हुए ही इसे डिजाइन किया है। मौली को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें