मॉनसून के बाद पुलों-फ्लाईओवर के सेफ्टी ऑडिट का प्लान, बारिश से किस बात की हो रही टेंशन?
लोनिवि मुख्यालय की ओर से पुलों का सुरक्षा ऑडिट 30 सितंबर के बाद कराने का निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता डीके यादव ने बताया कि मानसून के बाद विभाग के सभी पुल और फ्लाईओवर का सुरक्षा ऑडिट
उत्तराखंड में मॉनसून अवधि समाप्त होने के बाद सभी फ्लाईओवर और पुलों का सेफ्टी ऑडिट होगा। इसके तहत बारिश की वजह से पुलों को पहुंचे नुकसान की जांच की जाएगी। राज्य में मानसून की आपदा में बड़े स्तर पर सड़कों को नुकसान पहुंचता है।
इसके साथ ही बड़ी संख्या में बारिश से पुल भी प्रभावित होते हैं। इसे देखते हुए विभाग हर साल पुलों की जांच करता है। राज्य में मानसून की अवधि आमतौर पर 15 सितंबर तक मानी जाती है। लेकिन इस बार बारिश कुछ लंबी खिंच गई है।
ऐसे में लोनिवि मुख्यालय की ओर से पुलों का सुरक्षा ऑडिट 30 सितंबर के बाद कराने का निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता डीके यादव ने बताया कि मानसून के बाद विभाग के सभी पुल और फ्लाईओवर का सुरक्षा ऑडिट कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विभाग के सभी डिविजनों को इस संदर्भ में दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से खतरनाक हो चुके पुलों को ठीक करने का काम किया जाएगा। ताकि इन पर चलने वाले यातायात को सुरक्षित किया जा सके।
पिछले साल 91 पुल मिले थे असुरक्षित
लोक निर्माण विभाग की ओर से पिछले साल भी राज्य भर में तीन हजार पुलों का सुरक्षा ऑडिट कराया गया था। इनमें से 91 पुल असुरक्षित पाए गए थे। लोनिवि के एचओडी डीके यादव ने बताया कि इनमें से 54 पुलों को अभी तक सुरक्षित कर लिया गया है। जबकि अन्य पुलों के स्थान पर नए पुल बनाने की कार्रवाई चल रही है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें