ओल्ड लिपुपास से कैलाश के दर्शन कर अभिभूत हुए यात्री, अब दूसरा दल गुंजी पहुंचा
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से संचालित ओल्ड लिपुपास से तिब्बत स्थित कैलाश पर्वत के दर्शन कर पहले दल के यात्री वापस लौट आए हैं। दूसरे दल के चार यात्री हेली से गुंजी पहुंच गए हैं।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से संचालित ओल्ड लिपुपास से तिब्बत स्थित कैलाश पर्वत के दर्शन कर पहले दल के यात्री वापस लौट आए हैं। दूसरे दल के चार यात्री हेली से गुंजी पहुंच गए हैं।
कैलाश पर्वत के दर्शन कर लौटे यात्रियों ने नैनीसैनी हवाई पट्टी पर बताया कि पवित्र कैलाश के दर्शन से वह काफी गद्गद हैं। ऐसा लगा मानो साक्षात भोलेनाथ के दर्शन हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मानसरोवर के एक हिस्से के भी दर्शन हुए। राजस्थान के विजयनगर से आए केके भटेजा ने कैलाश दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। नरेंद्र कुमार ने बताया कि कैलाश मानसरोवर के भव्य दर्शन से वह बेहद खुश हैं।
चंडीगढ़ के यात्री मामन जिंदल ने बताया कि सेना की मदद से लिपुपास तक पहुंच पवित्र कैलाश के दर्शन किए। कहा कि आदि कैलाश, ओम पर्वत, पार्वती ताल, गौरी कुंड के आकर्षक दर्शन हुए। दूसरे दल के चार यात्री शनिवार को हेलीकॉप्टर से गुंजी पहुंच गए हैं।
पवित्र कैलाश के दर्शन कर लौटे यात्रियों का पर्यटक आवास गृह में प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर और जूस पिलाकर स्वागत किया। यात्रियों का स्वागत करने वालों में दीपक रावल, राजेंद्र सिंह, विजय बोरा, रचना, सौरभ खोलिया, महेश कुमार, गोपाल बिष्ट, हरि सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें