*भीड़ में एसएसपी संग फोटो खिंचाकर तीतर बन रहे सलमान के हरिद्वार पुलिस ने कतरे पर🪶*
*दस हजार के ईनामी को पहुंचाया सलाखों⛓️के पीछे*
*ऐसी छोटी सोच रखने वाले सुधर जाएं, गलती करोगे तो जेल जाओगे :: एसएसपी हरिद्वार*
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की बेहतर आम शोहरत का कुछ दिन पूर्व भारी भीड़ में उनके साथ फोटो खिंचाकर फायदा उठाते हुए अपने जानने वालों में *”अधिकारी से मधुर संबंध होने का ढोंग करने वाले”* सलमान पुत्र जहांगीर निवासी मंगलौर हरिद्वार को आज हरिद्वार पुलिस ने गांव पीरपुरा से दबोच लिया।
मु०अ०सं० 15/2023 धारा 8/21/27a/29 एनडीपीएस एक्ट में वांटेड एवं दस हजार के ईनामी सलमान उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
वहीं अपनी गलती की माफी मांगते हुए सलमान ने कहा *”अब मैं पूरी जिंदगी ऐसा किसी के साथ नहीं करूंगा”*
*पुलिस टीम –*
1. SHO मंगलौर मनोज मैनवाल
2. Ssi प्रमोद कुमार
3. Si नवीन चौहान
4. HC अशोक मलिक
5. कानि० अरविंद
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
