वैयक्तिक सहायक भर्ती…कम योग्य अभ्यर्थी मिले, यूकेएसएसएससी अब जल्द जारी करेगा दूसरी मेरिट सूची
पिछले साल 17 सितंबर को आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक आदि के 293 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इनकी लिखित परीक्षा आठ दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। भर्ती में कम योग्य अभ्यर्थी मिले। अब यूकेएसएसएससी जल्द दूसरी मेरिट सूची जारी करेगा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) को आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक व अन्य पदों के लिए आयोजित भर्ती से टंकण व आशुलिपि परीक्षा में पूरे योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल पाए। अब आयोग लिखित परीक्षा के आधार पर ही दूसरी मेरिट जारी करेगा, जिनकी टंकण परीक्षा होगी।
आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, पिछले साल 17 सितंबर को आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक आदि के 293 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इनकी लिखित परीक्षा आठ दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी
इसके आधार पर आयोग ने इस साल 31 जनवरी को टंकण व आशुलेखन परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी की। सूची वाले अभ्यर्थियों की देहरादून व नैनीताल में 16 जून से 10 जुलाई के बीच टंकण व आशुलेखन परीक्षा कराई गई।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में विज्ञापित कुल 293 पदों के सापेक्ष टंकण व आशुलेखन परीक्षा में पूर्ण संख्या में अर्ह अभ्यर्थी प्राप्त नहीं हुए हैं। लिहाजा, बाकी पदों के सापेक्ष टंकण व आशुलेखन परीक्षा के लिए द्वितीय चरण की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जल्द आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उन्हें इसी हिसाब से अपनी तैयारी करने को कहा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





