राज्याधीन सेवाओं में कार्यरत अधिकारी-कार्मिक-शिक्षकों को 04 प्रतिशत महंगाई भत्ते की अनुमन्यता के सम्बन्ध में।
सादर हर्ष का विषय है कि आपके कुशल नेतृत्व में राज्य के सभी जन मानस के साथ-साथ सरकारी कार्मिकों, शिक्षकों के सेवा हितों आदि का भी समय-समय पर बखूबी ध्यान दिया जा रहा है, इस कड़ी में वर्ष 2005 की कट-ऑफ डेट दिनांक 01.10.2005 से पूर्व के विज्ञापित पदों पर दिनांक 01.10.2005 के बाद योगदान करने वाले कार्मिकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाना, शिथिलीकरण नियमावली को पुनः प्रभावी किया जाना,
विभिन्न सेवा संवर्गो के कार्मिकों के छोटे-छोटे सेवा हितों के प्रकरणों का समय पर निस्तारण कराया जाना, गोल्डन कार्ड की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करना आदि अनेकों प्रकरण हैं, जिनमें आपके कुशल मार्गदर्शन से कार्मिक वर्ग के हित साधे गये हैं।
आपके द्वारा स्वतः ही समय-समय पर प्रदेश कार्मिकों-शिक्षकों को देय होने वाले वित्तीय लाभ अनुमन्य कराये जाते रहे हैं तथा कार्मिकों को बोनस इत्यादि भी समय पर मिलना आपकी कार्मिकों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का परिचायक है। आपकी प्रदेश कार्मिकों एवं शिक्षकों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को देखते हुये प्रदेश के सभी कार्मिकों, शिक्षकों की भावनाओं के अनुरूप विगत समय से विचाराधीन 04 प्रतिशत महंगाई भत्ते की अनुमन्यता प्रदेश कार्मिको शिक्षकों को किये जाने का प्रबल निवेदन आपके सम्मुख प्रस्तुत है। नववर्ष के शुभ अवसर पर प्रथम दिवस को आपसे हुई शिष्टाचार भेंट के दौरान भी इसका संज्ञान कराया गया था।
चूंकि आप कार्मिक वर्ग की भावनाओं से भली भाँति वाकिफ हैं, पुनः आपको कार्मिक-शिक्षक वर्ग की आपसे जुड़ी भावनाओं व अपेक्षा से अवगत कराते हुये प्रदेश के कार्मिक-शिक्षक वर्ग के हित में 04 प्रतिशत महंगाई भत्ता पर अपना अनुमोदन प्रदान करते हुये इसकी अनुमन्यता सभी को सुलभ कराने का अनुरोध है,।
अतः कृपया महासंघ के इस अनुरोध को स्वीकार करते हुये इस नववर्ष के प्रारम्भ में ही इसका आदेश निर्गत कराने का कष्ट करेंगे, ऐसी सम्पूर्ण कार्मिक-शिक्षक वर्ग को आपसे उम्मीद व विश्वास है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें