नैनीताल जिले में *’जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’* अभियान का शुभारंभ श्री कैंचीधाम तहसील के न्याय पंचायत गरमपानी से हुआ। महिला सभागार खैरना में आयोजित शिविर का शुभारंभ जिला अधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा किया गया।
शिविर में कुल 107 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही समाधान कराया गया। जिन समस्याओं का मौके पर समाधान नहीं हो पाया उन्हें संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक निर्धारित तिथि पर समाधान करने के निर्देश दिए गए।

शिविर में विभिन्न गांव में बंदरों एवं जंगली जानवरों से हो रहे फसल को नुकसान की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वन विभाग व उरेडा को वन्य जीव से हो रहे नुकसान को रोकने हेतु सोलर फेंसिंग व अन्य उपाय के साथ ही पिजड़ा लगाने के निर्देश दिए।
सहकारी समिति गरमपानी में वित्तीय अनियमितता एवं 3 शिकायत कर्ताओं द्वारा उनकी जमापूंजी वापस न देने संबंधित शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही क संबंधितों के खिलाफ आज ही एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
शिविर में जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा अपने अपने विभागीय स्टॉल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 59 लोगों का स्वास्थ्य उपचार कर निशुल्क दवा वितरित की गई। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 50 लोगों का व होम्योपैथिक विभाग द्वारा 46 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा 21 पशुपालकों को निशुल्क दवा वितरित की गई। बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत तीन आवेदन भरे गए। 17 किसानों को कृषि यंत्र व जैविक खाद कृषि विभाग द्वारा वितरित की गई। इसी प्रकार उद्यान विभाग द्वारा पांच लाभार्थियों को विभागीय योजना का लाभ दिया गया। रोजगार विभाग द्वारा दो युवाओं का रोजगार पंजीकरण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 6 लोगों के विद्युत संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया गया। जल संस्थान द्वारा दो उपभोक्ताओं के पानी के बिल जमा किए गए।
इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख अंकित शाह, उप जिला अधिकारी श्री कैंचीधाम मोनिका अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





