*एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ की गोष्ठी*
*एनडीपीएस एक्ट में फाइनेंन्शियल इन्वेस्टीगेशन के लम्बित प्रकरणों की करी समीक्षा, प्रभावी कार्यवाही के दिये निर्देश*
*सी0एम0 हैल्पलाइन व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनों पत्रों की समीक्षा कर शिथिलता बरतने वाले प्रभारियों को दी चेतावनी*
*गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश/लावारिस शवों की शिनाख्त हेतु पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी कर सभी सूचनाओं को समय से पोर्टल पर अध्यावधिक करने के दिये निर्देश*

आज दिनांक: 26-11-25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वी0सी0 के माध्यम से जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों/ थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक ली गई । बैठक के दौरान एनडीपीएस एक्ट की वाणिज्यिक मात्रा से सम्बन्धित एनडीपीएस एक्ट के लम्बित/पार्ट लम्बित अभियोगो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान लम्बित/पार्ट पेंडिंग अभियोगों में की जा रही आर्थिक विवेचना की जानकारी प्राप्त करते हुए उक्त विवेचनाओं के लम्बित रहने के कारणों के सम्बन्ध में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों से जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को अभियोगों में नामजद अभियुक्तों की अवैध सम्पत्ति के चिन्हिरण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये गये। साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण को समय-समय पर उक्त विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान सी0एम0 हेल्प लाइन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए लम्बित शिकायतों के लम्बित रहने के कारणों की समीक्षा की गई। साथ ही सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को सी0एम0 हैल्पलाइन व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने तथा शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।
गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश व लावारिस शवों की शिनाख्त हेतु पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की थानावार समीक्षा करते हुए वर्ष 2024 तथा 2025 में लम्बित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश व लावारिस शवों की शिनाख्त से सम्बन्धित सभी सूचनाओं को तत्काल नेटग्रिड पोर्टल पर अध्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





