पीरान कलियर शरीफ़ रुड़की हरिद्वार उत्तराखण्ड की विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में माँगी दुआ
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलियर साबिर पाक की दरगाह पर चादर चढ़ाई और शांति की दुआ मांगी। बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने हिन्दुओ अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की और केंद्र सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा बांग्लादेश में जो हो रहा है उसमें आई॰एस॰आई और जमात ए इस्लामी कीं नापाक साज़िश है, और बांग्लादेश के लोगों को मज़हबी नफ़रत का सामना करना पड़ रहा है,मन्दिर तोडे जा रहे हैं, बहन बेटियों की आबरू भी महफ़ूज़ नहीं है,वहॉं लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है और मजलूमो पर ज़ुल्म किया जा रहा है हम ज़ुल्म करने वालों के खिलाफ और मज़लूमों के हक़ मे फ़रियाद करने आये है ।
क़ुरान कहता है इनन्लाहा माअसाहिरीन यानी ऊपरवाला सब्र करने वाले मज़लूमों के साथ है, ज़ालिमों यानी ज़ुल्म करने वालों के खिलाफ है । पूरी दुनिया में दो बिरादरी है ज़ुल्म करने वाले और ज़ुल्म सहने वाले और वो हर ज़ुल्म का बेहतर हिसाब लेने वाला ऊपरवाला है, उसकी लाठी मे आवाज़ नहीं होती ।
“ मत सता मज़लूम को मज़लूम रो देगा और ऊपरवाले ने सुनली तो जड से खो देगा “ उन्होंने कहा बंगलादेश के कट्टरपंथी लोगों को ख़ौफ़ खाना चाहिए के वो पाकिस्तान के चक्कर मे पड़ कर ऊपरवाले की सजा को भुगतने के लिए तैयार रहें कट्टरपंथीयो का हश्र बहुत बुरा होने वाला है ।
हम दुनियाँ का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं और वसुधैव कुटुंबकम् के मानने वाले हैं और पूरी दुनिया हमसे उम्मीद करती है हम बोले और देश के अन्दर आज ये नजारा इस बात का गवाह है के हम कितने मज़बूत हैं मुस्लिम धर्मगुरु और मुस्लिम समाज के लोग आज बंगलादेश के हिन्दुओं के लिए आवाज़ उठाने आए है ये दुनिया के लिए बडा संदेश है ।
शम्स ने कहा देश मोदी जी के मज़बूत हाथों में हैं सरकार इस मामले को लेकर बहुत गंभीर है और विदेश मंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री भी इस मामले पर अपनी बात कह चुके हैं उन्होंने कहा अगर बांग्लादेश की समझ ना आया तो उसको नक़्शे से मिटा दिया जायेगा। पाकिस्तान के नापाक पंजे में फसे बांग्लादेशी बाहर आये और शांति का माहौल बनाये वरना गम्भीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें