काठगोदाम से रेल सेवा लेने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे की ओर से जरूरी अपडेट दिया गया है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म लाइन संख्या एक और पिट लाइन नंबर एक पर मरम्मत कार्य के चलते 26 फरवरी से 12 मार्च तक कुल 16 दिनों का ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते काठगोदाम से जाने वाली ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।
रेलवे की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, गाड़ी संख्या 15035 दिल्ली- काठगोदाम को 26 फरवरी से 12 मार्च तक लालकुआं में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यानी लालकुआं से ट्रेन का संचालन होगागाड़ी संख्या 15013 (जैसलमेर-काठगोदाम) को 26 फरवरी से 12 मार्च तक लालकुआं में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 12208 जम्मूतवी- काठगोदाम साप्ताहिक ट्रेन 26 फरवरी, चार मार्च, 11 मार्च(जेसीओ 25 फरवरी, तीन मार्च और 10 मार्च को लालकुआं में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। अर्थात लालकुआं से काठगोदाम के बीच ट्रेन निरस्त रहेगी।12209 कानपुर सेट्रल- काठगोदाम साप्ताहिक को पांच मार्च और 12 मार्च (जेसीओ पांच मार्च और 12 मार्च को लालकुआं में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। अर्थात लालकुआं से काठगोदाम के बीच ट्रेन निरस्त रहेगी।
लालकुआं से शार्ट ओरिजनेट होने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 15036 काठगोदाम- दिल्ली को 26 फरवरी से 13 मार्च तक लालकुआं से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा। अर्थात यह ट्रेन काठगोदाम से लालकुआं के बीच निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम जैसलमेर को 26 फरवरी से 12 मार्च ( जेसीओ 26 फरवरी से 12 मार्च) तक लालकुआं से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा। अर्थात काठगोदाम से लालकुआं के मध्य निरस्त रहेगी।
12207 काठगोदाम जम्मूतवी (साप्ताहिक) को 27 फरवरी, पांच मार्च और 12 मार्च (जेसीओ 27 फरवरी, पांच मार्च और 12 मार्च) को लालकुआं से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा। अर्थात यह ट्रेन काठगोदाम से लालकुआं के बीच निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12210 काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक को चार मार्च और 11 मार्च (जेसीओ चार मार्च और 11 मार्च) को लालकुआं से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा। अर्थात यह ट्रेन काठगोदाम से लालकुआं के बीच निरस्त रहेगी।
हल्द्वानी में शार्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 14120 (देहरादून-काठगोदाम) को 26 फरवरी से 13 मार्च तक (जेसीओ 25 फरवरी से 12 मार्च) हल्द्वानी में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। अर्थात हल्दवानी से काठगोदाम के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 15043 लखनऊ काठगोदाम को 26 फरवरी से 12 मार्च तक (जेसीओ 25 मार्च से 11 मार्च) हल्द्वानी में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। अर्थात हल्दवानी से काठगोदाम के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी।हल्द्वानी में शार्ट ओरिजनेट होने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 14119 काठगोदाम देहरादून को 26 फरवरी से 13 मार्च तक (जेसीओ 26 फरवरी से 13मार्च) हल्द्वानी से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा। अर्थात काठगोदाम से हल्दवानी के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 15044 काठगोदाम लखनऊ को 26 फरवरी से 13 मार्च तक (जेसीओ 26 फरवरी से 12 मार्च) हल्द्वानी से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा। अर्थात काठगोदाम से हल्दवानी के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी।
इस दौरान यार्ड (काठगोदाम, हल्दवानी, लालकुआं) में यातायात ब्लाक के दौरान गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें