पौड़ी के कुई गांव की नई मुखिया…बीटेक पास 22 साल की साक्षी संभालेंगी कमान
बीटेक पास 22 साल की साक्षी अब पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के कुई गांव की कमान संभालेंगी। साक्षी युवाओं के लिए मिसाल बनीं है।
पौड़ी जिले की पाबौ ब्लॉक के कुई गांव को सबसे युवा प्रधान मिली है। 22 वर्षीय साक्षी ने पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर गांव की सबसे युवा प्रधान बनने का गौरव हासिल किया है। देहरादून से बीटेक की पढ़ाई पूरी कर गांव लौटी इस बेटी ने अपने क्षेत्र का विकास करने की ठानी है
साक्षी ने देहरादून से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद गांव लौटकर क्षेत्र के विकास में योगदान देने का निश्चय किया। इसी सोच के साथ साक्षी ने ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा और जनता का विश्वास जीतकर प्रधान चुनी गईं।
साक्षी का कहना है कि वह अपने तकनीकी ज्ञान और शहरी अनुभव का उपयोग गांव के समग्र विकास में करेंगी। उनका सपना है कि गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए आयाम विकसित किए जाएं। गांववासियों को साक्षी से नई ऊर्जा और बदलाव की उम्मीद है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
